Shri Radha Rani Mandir, Barsana Timings and Details – हमारी श्री राधा रानी मंदिर, भानुगढ़ की ऊँची पहाड़ियों की चोटी पर स्थित बरसाने की प्रथम पूज्यनीय `प्रेम की देवी` श्री राधा रानी का पहला मंदिर स्थित है। कहते है बरसाना राधा रानी जी की जन्म स्थली है, और वहाँ के लोग उन्हें प्रेम से लाड़लीजी और श्रीजी पुकारते हैं। अतः यह मंदिर श्रीजी मंदिर तथा लाडली सरकार महल के नाम से भी प्रसिद्द है। होली और राधाष्टमी लाडली लाल मंदिर के विश्व प्रसिद्ध उत्सव के रूप में प्रचलित हैं।
इन त्यौहारों पर असंख्य प्राणी लाडलीजी के भक्त यहाँ दर्शन के लिए पधारते हैं। और परम के इस अद्भुद मंदिर की वातावरण में खो जाते है कुछ ऐसा प्रताप ही श्री राधा रानी मंदिर बरसना का।
रास विहारिणी श्यामा प्यारी | करुहू कृपा बरसाने वारि,
वृन्दावन है शरण तुम्हारी | जय जय जय वृषभानु दुलारी || “
- प्रचलित नाम मुख्य रूप से श्रीजी मंदिर, लाडली लाल मंदिर, लाडली सरकार महल
प्रायः इसे वृषभानुपुर ग्राम भी बुलाया जाता हैं। कहते है बरसाना राधा के पिता वृषभानु का निवास था। बरसाने में होली का उत्सव 45 दिनों तक मनाया जाता है जो की अत्यंत दर्शनीय है, यहां स्थित जिन चार पहाड़ों पर राधा रानी का भानुगढ़, दान गढ़, विलासगढ़ व मानगढ़ हैं, वे ब्रह्मा के चार मुख बताये हैं। इसी तरह यहां के चारों ओर सुनहरा की जो पहाड़ियां हैं उनके आगे पर्वत शिखर राधा रानी की अष्टसखी रंग देवी, सुदेवी, ललिता, विशाखा, चंपकलता, चित्रा, तुंग विद्या व इंदुलेखा के निवास स्थान हैं।
यहां स्थित मोर कुटी, गहवखन व सांकरी खोर आदि भी अत्यंत प्रसिद्ध हैं। सांकरी खोर दो पहाड़ियों के बीच एक संकरा मार्ग है। तो चलिए आगे जानते है मंदिर के दर्शन का समय और सम्बंधित बातें :-
श्री राधा रानी मंदिर, बरसाना – Shri Radha Rani Mandir Barsana Timings and Details.
राधा रानी मंदिर दर्शन समय
गर्मियों में : 5:00 AM – 1:30 PM, 4:30 PM – 9:00 PM सर्दियों में : 6:00 AM – 1:00 PM, 4:30 PM – 8:00 PM
5:00 AM: मंगला आरती
6:00 AM: शरद ऋतु: मंगला आरती
7:30 AM: शृंगार आरती
8:30 AM: शरद ऋतु: शृंगार आरती
1:30 PM: शरद ऋतु: राजभोग
1:30 PM: राजभोग
4:30 PM: Uthapan
6:00 PM: शरद ऋतु: संध्या आरती
7:30 PM: संध्या आरती
8:00 PM: शरद ऋतु: शयन आरती
9:00 PM: शयन आरती
About Temple – Shri Radha Rani Mandir, Barsana
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –