श्री सत्यनारायण जी की आरती | Shri Satyanarayan Ji Ki Aarti.

श्री त्यनारायण जी की पूजा पूर्ण होने के पश्चात् प्रभु श्री सत्यनारायण भगवान की आरती (Shri Satyanarayan Ji Ki Aarti lyrics) की जाती है |

Shri Satyanarayana Aarti | श्री सत्यनारायण जी की आरती | Bhakti Songs

विष्णु भगवान की आरती – श्री सत्यनारायण आरती अनुराधा पौडवाल – Satyanarayan Aarti by Anuradha Paudwal

आरती लिरिक्स विडियो

श्री सत्यनारायण भगवान की आरती | Shri Satyanarayan Ji Ki Aarti

जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी, जन पातक हरणा ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।


रतन जड़ित सिंहासन, अदभुत छवि राजे ।
नारद करत नीराजन, घंटा वन बाजे ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।


प्रकट भए कलिकारण, द्विज को दरस दियो ।
बूढ़ो ब्राह्मण बनकर, कंचन महल कियो ॥


ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

दुर्बल भील कठोरो, जिन पर कृपा करी ।
चंद्रचूड़ एक राजा, तिनकी विपत्ति हरि ॥


ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

वैश्य मनोरथ पायो, श्रद्धा तज दीन्ही ।
सो फल भाग्यो प्रभुजी, फिर स्तुति किन्ही ॥


ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

भव भक्ति के कारण, छिन-छिन रूप धरयो ।
श्रद्धा धारण किन्ही, तिनको काज सरो ॥


ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

ग्वाल-बाल संग राजा, बन में भक्ति करी ।
मनवांछित फल दीन्हो, दीन दयालु हरि ॥


ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

चढत प्रसाद सवायो, कदली फल मेवा ।
धूप-दीप-तुलसी से, राजी सत्यदेवा ॥


ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

सत्यनारायणजी की आरती, जो कोई नर गावे ।
ऋद्धि-सिद्ध सुख-संपत्ति, सहज रूप पावे ॥


जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी,
जन पातक हरणा ॥

Shri Satyanarayan Ji Ki Aarti Kab hoti hai ?

Shri Satyanarayan Vrat katha Sampurn karne baad ki jati hai.

सत्यनारायण की कथा कब करनी चाहिए ?

प्रभु की पूजा का कोई समय नहीं आप का मन जब कहे तब करनी चाहिए |

सत्यनारायण जी कौन है ?

सत्यनारायण जी स्वयं विष्णु है यह उन्ही का स्वरुप है | सत्यनारायण उन्ही का एक नाम है |


इसी प्रकार की अनोखी, अद्भुद, और अनमोल कथाओं और देव स्थानों से सम्बंधित जाकारी के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Bhagwanam.com से | हम हमेशा यहाँ पर शास्त्रों और पुराणों से जुडी जानकारियाँ लिखते रहते है आप हमसे contact us के द्वारा संपर्क भी कर सकते है |

यहाँ पर हम जानकारियां और अध्यात्म से संबधित पोस्ट लिखते है | अगर आपको हमारी वेबसाइट और यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया इसको सब्सक्राइब करे और लाइक करें साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , इन्स्टाग्राम व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप को भी जरुर जुडें |

हमें कमेंट में जरुर बताएं आपको हमारी यह पोस्ट श्री सत्यनारायण जी की आरती | Shri Satyanarayan Ji Ki Aarti lyrics कैसी लगी |

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद…

Scroll to Top