वैसे तो सभी रुद्राक्ष और बहुत ही शुद्ध है और इनके दर्शन मात्र ही बहुत लाभदायी होता है और कई मान्यताएं तो ऐसी है की इनका दर्शन ही बहुत शुभ होता है | तो चलिए अब जानते है है तीन मुखी रुद्राक्ष के बारे में और तीन मुखी रुद्राक्ष के फायदे |
तीन मुखी रुद्राक्ष
तीन-मुखी रुद्राक्ष में 3 धारियाँ होती हैं। तीन मुखी रुद्राक्ष को अग्नि स्वरूप माना जाता है। यह सत्य, रज तथा तम, इन तीनों का त्रिगुणात्मक शक्ति रूप है।
इस रुद्राक्ष में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों शक्तियों का समावेश तो है ही, इसके साथ-साथ इसमें तीनों लोक अर्थात् आकाश, पृथ्वी, पाताल की भी शक्तियाँ निहित होती हैं। यह मानव को त्रिकालदर्शी बनाकर भूत, भविष्य तथा वर्तमान के बारे में बताता है।
इसको धारण करने से व्यक्ति की विध्वंसात्मक प्रवृत्तियों का अन्त होता है तथा रचनात्मक प्रवृत्ति का उदय होता है, इसीलिये यह अध्ययन कार्य में सहायक है। जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर हों वह इसे धारण करके अद्भुत लाभ उठा सकते हैं। इसको धारण करने से इष्ट देव प्रसन्न होते हैं तथा इसको धारण करने से मन में दया, धर्म, परोपकार के भाव पैदा होते हैं।
यह पर-स्त्री गमन के पापों को नष्ट करता है। यह धारक अथवा पूजक के सभी पापों का अन्त कर उसे तेजस्वी बनाता है।
तीन मुखी रुद्राक्ष भी दो मुखी की भाँति नेपाली काफी कम होता है तथा अन्य तीन मुखियों से मँहगा भी होता है।
मूल्य तीन मुखी रुद्राक्ष
नेपाली – 150 रु० – 300 रु० तक
हरिद्वारी — 5 रु० से 10 रुपये तक । रामेश्वरम् – 5 रु० से 10 रु० तक
अन्य पढने योग्य – जानिए चार मुखी रुद्राक्ष के फायदे |
अन्य पढने योग्य – जानिए पाँच मुखी रुद्राक्ष के फायदे |