Top 11 Trending Mata Ke Bhajan Lyrics | माता के भजन | नवरात्रि स्पेशल

हिन्दू धर्म में भजन का विशेष महत्त्व मन गया है, हमारे यहाँ बिना भजन और कीर्तन के कोई भी पूजा सम्पूर्ण नहीं मानी जाती चाहते वो कृष्णा जन्माष्टमी हो, गणेश चतुर्थी हो, शिवरात्रि हो या फिर नवरात्रि | (Mata Ke Bhajan Lyrics) नवरात्रि का त्यौहार पूरे देश वर्ष में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है उज्जैन में तो मेला लगता है नवरात्रि के उत्सव में तो आइये स्मरण करते है माता के भजन लिरिक्स हिंदी में तो इस नवरात्रि ट्रेंडिंग में है |

विषय में अंकित

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता (Meri Jholi Chhoti Padgayi Re Itna Diya Meri Mata lyrics In Hindi)

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता |

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता ||

मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं,
सोयी तकदीर जगाई |

ये बात ना सुनी सुनाई,
मैं खुद बीती बतलाता रे,
इतना दिया मेरी माता |

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता ||

मान मिला सम्मान मिला,
गुणवान मुझे संतान मिली |

धन धान मिला, नित ध्यान मिला,
माँ से ही मुझे पहचान मिली ||

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है(Chalo Bulava Aaya Hai Mata Ne Bulaya hai | Mata Ke Bhajan lyrics)

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी मां ने दरबार लगाया है।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।

सारे जग मे एक ठिकाना सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता अपने आंख के तारों का।

मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।

जय माता दी॥ जय माता दी॥

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स, Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics In Hindi

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये,
ज्योतावालिये, पहाड़ावालिये,
मेहरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता |
पर मैं रह ना पाया, शेरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

कौन है राजा कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये,
ज्योतावालिये, पहाड़ावालिये,
मेहरावालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये ||

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी,
ओ सारे बोलो, जय माता दी,
अम्बे कल्याणी, जय माता दी,
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी,
माँ पार लगादे, जय माता दी,
देवी माँ भोली, जय माता दी,
भर दे झोली, जय माता दी,
माँ जोड़े दर्पण, जय माता दी,
हमें देके दर्शन, जय माता दी,
बोलो जय माता दी, जय माता दी ||

Top 11 Trending Mata Ke Bhajan Lyrics माता के भजन नवरात्रि स्पेशल
Top 11 Trending Mata Ke Bhajan Lyrics माता के भजन नवरात्रि स्पेशल

धरती गगन में होती है लिरिक्स, Dharti Gagan Mein Hoti Hai Lyrics दिया गया है

श्लोक – सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी,
नारायणी नमोस्तुते ||

जय जय शेरावाली माँ,
जय जय मेहरवाली माँ,
जय जय लाटावाली माँ |
जय जय जोतावाली माँ,
जय जय लाटावाली माँ ||

जयकारा शेरावाली दा,
बोल सच्चे दरबार की जय ||

धरती गगन में होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार |
दुनिया तेरा नाम जपे,
हो दुनिया तेरा नाम जपे,
तुझको पूजे संसार ||

धरती गगन में होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ||

सरस्वती महा लक्ष्मी काली,
तीनो की तू प्यारी,
गुफा के अंदर तेरा मंदिर,
तेरी महिमा न्यारी |
शिव की जता से निकली गंगा,
आई शरण तिहारी,
आदि शक्ति आद भवानी,
तेरी शेर सवारी ||

हे अंबे हे माँ जगदम्बे,
करना तू इतना उपकार,
आए है तेरे चरणों में,
देना हमको प्यार |
धरती गगन मे होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ||

ब्रम्हा विष्णु महेश भी तेरे,
आगे शीश झुकाए,
सूरज चाँद सितारे तुझसे,
उजियारा ले जाए |
देव लोक के देव भी मैया,
तेरे ही गुण गाए,
मानव करे जो तेरी भक्ति,
भव सागर तर जाए ||

हे अंबे हे माँ जगदम्बे,
करना तू इतना उपकार,
आए है तेरे चरणों में,
देना हमको प्यार |
धरती गगन मे होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ||

धरती गगन में होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार |
दुनिया तेरा नाम जपे,
हो दुनिया तेरा नाम जपे,
तुझको पूजे संसार ||

धरती गगन में होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ||

अंगना पधारो महारानी: भजन (Angana Padharo Maharani)

अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी,
शारदा भवानी,
करदो कृपा महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

ऊँची पहड़िया पे मंदिर बनो है,
मंदिर में मैया को आसन लगो है,
आसन पे बैठी महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

रोगी को काया दे निर्धन को माया,
बांझन पे किरपा ललन घर आया,
मैया बड़ी वरदानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

मैहर में ढूंढी डोंगरगढ़ में ढूंढी,
कलकत्ता कटरा जलंधर में ढूंढी,
विजराघवगढ़ में देखानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

मैहर को देखो या विजराघवगढ़ को,
एकई दिखे मोरी मैया के मढ़ को,
महिमा तुम्हारी नही जानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

मैया को भार सम्भाले रे पंडा,
हाथो में जिनके भवानी को झंडा,
झंडा पे बैठी महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए,
‘मोनी’ भी मैया के चरणन में आए,
करदो मधुर मोरी वाणी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी,
शारदा भवानी,
करदो कृपा महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी ॥

Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics | मैं बालक तू माता शेरावालिये लिरिक्स

मैं बालक तू माता शेरावालिये,
है अटूट ये नाता शेरावालिये |
शेरावालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ||

मैं बालक तू माता शेरावालिये,
है अटूट ये नाता शेरावालिये |
शेरावालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ||

तेरी ममता मिली है मुझको, तेरा प्यार मिला है,
तेरे आँचल की छाया में मन का फूल खिला है|
तुने बुद्धि, तुने साहस, तुने ज्ञान दिया
मस्तक ऊँचा करके जीने के वरदान दिया माँ|
तू है भाग्य विधाता शेरावालिये,
मैं बालक तू माता शेरावालिये||

शेरावालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ||

मैं बालक तू माता शेरावालिये,
है अटूट ये नाता शेरावालिये |
शेरावालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ||

जब से दो नैनो में तेरी पावन ज्योत समायी,
मंदिर मंदिर तेरी मूरत देने लगी दिखाई |
ऊँचे पर्वत पर मैंने भी डाल दिया है डेरा,
निशदिन करे जो तेरी सेवा मैं वो दास हूँ तेरा |
रहूँ तेरे गुण गाता शेरावालिये,
मैं बालक तू माता शेरावालिये ||

शेरावालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ||

मैं बालक तू माता शेरावालिये,
है अटूट ये नाता शेरावालिये |
शेरावालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ||

लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली लिरिक्स, Leke Pooja Ki Thali Lyrics

ले के पूजा की थाली,
ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ |
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु, भोली माँ ||

ओ ओ माँ …ओ माँ …

धूल तेरे चरणों की ले कर,
माथे तिलक लगाया |
यही कामना लेकर मैया,
द्वारे तेरे मैं आया |
रहूँ मैं तेरा हो के,
तेरी सेवा में खो के,
सारा जीवन गुजारूं, भोली माँ ||

तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु, भोली माँ ||

सफल हुआ यह जनम के मैं था,
जन्मो से कंगाल |
तुने भक्ति का धन देके,
कर दिया मालोमाल |
रहे जब तक यह प्राण,
करूँ तेरा ही ध्यान,
नाम तेरा पुकारूं, भोली माँ ||

तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु, भोली माँ ||

ओ ओ माँ …ओ माँ …

ले के पूजा की थाली,
ज्योत मन की जगाली,
तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ |
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु, भोली माँ ||

बिगड़ी बनाने वाली, कष्ट मिटाने वाली: भजन (Bigdi Banane Wali Kasht Mitane Wali )

बिगड़ी बनाने वाली,
कष्ट मिटाने वाली,
दुनिया में जगदंबे माँ,
अपना बनाने वाली,
भाग्य जगाने वाली,
बस एक जगदंबे माँ,
शेरावाली का आज जगराता है,
अम्बे रानी का आज जगराता है ॥

दूर क्यों रहता है,
माँ की शरण आजा,
माँ के दर पर हैं बराबर,
रंक हो या राजा,
बड़ा हो या छोटा,
खरा हो या खोटा,
मैया के दर से वो,
नहीं खाली लौटा,
जो भी श्रद्धा से,
शीश झुकाता है,
आज जगराता है,
शेरावाली का आज जगराता है,
अम्बे रानी का आज जगराता है ॥

मुगल सेना लेकर,
राजा अकबर आया,
माँ की पावन ज्योति,
वो बुझा ना पाया,
मान टूटा अकबर का,
सवाली बन गया दर का,
चूमकर चौखट सेवक,
बना मेरी मां के घर का,
छत्र सोने का,
अकबर चढ़ाता है,
आज जगराता है,
शेरावाली का आज जगराता है,
अम्बे रानी का आज जगराता है ॥

ऐ ‘अंजुम’ दुनिया में,
माँ की क्या शान है,
हो निर्धन या धनवाला,
मिले सब को मान है,
जिसने भी मां को मनाया,
मुंह मांगा उसने पाया,
मैंने किस्मत का ताला,
मां के दर पे खुलवाया,
तभी तो ये ‘लक्खा’,
मां के गुण गाता है,
आज जगराता है,
शेरावाली का आज जगराता है,
अम्बे रानी का आज जगराता है ॥

बिगड़ी बनाने वाली,
कष्ट मिटाने वाली,
दुनिया में जगदंबे माँ,
अपना बनाने वाली,
भाग्य जगाने वाली,
बस एक जगदंबे माँ,
शेरावाली का आज जगराता है,
अम्बे रानी का आज जगराता है ॥

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे – भजन (Bhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambey)

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे दरबारा वाली आरती जय माँ ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ ॥

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है – भजन (Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai)

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे ॥
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है ॥

इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है ॥

मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्षा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है ॥

रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ जगदम्बे: भजन (Meri Akhion Ke Samne Hi Rehna Maa Jagdambe)

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
॥ मेरी अखियों के सामने…॥

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के॥
॥ मेरी अखियों के सामने…॥

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ॥
॥ मेरी अखियों के सामने…॥

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना॥
॥ मेरी अखियों के सामने…॥

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली॥
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥
॥ मेरी अखियों के सामने…॥

तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये॥
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥
॥ मेरी अखियों के सामने…॥

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी॥
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
॥ मेरी अखियों के सामने…॥


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | नवरात्रि विशेष | आज की तिथि | आज का पंचांग | माता के भजन | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top