विपत्तियों का सामना एक प्रेरक कहानी | Prerak Kahani

विपत्तियाँ केवल कमजोर, कायर, डरपोक और निठल्ले व्यक्तियों को ही डराती व पराजित करती हैं और उन लोगों के वश में रहती हैं, जो उनसे जूझने के लिए कमर कसकर तैयार रहते हैं।

ऐसे व्यक्ति भली-भाँति जानते हैं कि जीवन यह फूलों की सेज नहीं वरन् रणभूमि है, जहाँ हमें प्रतिक्षण दुर्भावनाओं, दुष्प्रवृत्तियों और आपत्ति से निडर होकर जूझना है। 

वे इस संघर्ष में सूझबूझ से काम लेते हुए अपना जीवन-क्रम तदानुसार ढाँचे में ढालने का प्रयास करते रहते हैं और सदैव इस बात का स्मरण रखते हैं कि किसी भी तात्कालिक पराजय को पराजय न माना जाये, बल्कि हर पराजय से उचित शिक्षा ग्रहण कर नये मोर्चे पर युद्ध जारी रखा जाये और अन्तिम विजयश्री का वरण किया जाये।

इसे भी पढ़ें – अति वाचालता का दुष्परिणाम – Prerak Kahaniyan

इस प्रकार के दृढ़ संकल्प वाले कर्मठ व्यक्ति कभी अपने जीवन में निराश नहीं होते, अपितु वे दूसरे निराश एवं हताश व्यक्तियों के लिए प्रेरणा के केन्द्र बन जाते हैं।

बिना संकटों के मनुष्य का जीवन निखर नहीं सकता और न उसमें त्याग, तितिक्षा एवं सहिष्णुता का ही विकास हो पाता है। अतः कठिनाईयों को चुनौती समझकर उनका हँसते- हँसते सामना करना सीखिए। फिर आप देखेंगे कि ज्यों ही हम विपत्तियों का सामना करने के लिए कटिबद्ध होंगे, त्यों ही विपत्तियाँ दुम दबाकर भाग खड़ी होंगी, संकटों के सब बादल छँट जायेंगे और परिस्थिति निष्कंटक होकर हमारे लिए अनुकूल हो जायेगी …।।

“रात बहुत गहरी है तो समझ लीजिए अब उजाला होने वाला ही है।”

इसे भी पढ़ें – भगवान के भक्त गरीब क्यों होते हैं ? पौराणिक कथा


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | नवरात्रि विशेष | आज की तिथि | आज का पंचांग | माता के भजन | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Scroll to Top