वेलकम गणेशा | Welcome Ganesha | Pankaj Nagia | Ganesh Bhajan Lyrics

पंकज नागिया (Pankaj Nagia) हिन्दू गायक है इन दिनों जिनके भजन काफी ट्रेंड्स में चल रहे है जैसे गणेश जी की आरती पंकज नागिया ने बहुत सुन्दर बोल में गयी है, सच में अद्भुद आवाज़ है उन्ही के भजनों के पिटारे में एक और नया गीत है वेलकम गणेशा (Welcome Ganesha) इन दिनों चल रहा है तो आइये लोगों की कमेन्ट के चलते हमने गणेश भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics) श्रंखला में वेलकम गणेशा लिरिक्स जोड़ दिया है तो आइये स्मरण करें :-

गणेश जी की आरती, गणेश चालीसा और लक्ष्मी प्राप्ति गणेश स्तोत्र भी हमने हमारी श्रंखला में जोड़े है आप इनका स्मरण भी कर सकते है

गणेश चतुर्थी विशेष |
गणेश चतुर्थी विशेष

मोरेया मोरेया मोरेया मोरेया मोरेया मोरेया मोरेया मोरेया

बजने दो ढोल उड़ने दो गुलाल,

लाओ सजा के आरती के थाल

बजने दो ढोल उड़ने दो गुलाल,

लाओ सजा के आरती के थाल

सजधज के आये है गौरी के लाल, इस बार होगा वेलकम कमाल *3

आये है देवा लेके संदेशा,

भक्तों का रखूँगा ध्यान हमेशा

जिस घर मांगे है बहनों ने भाई

उस घर में आयेंगे बल गणेशा |

पूरे करेंगे सब के सवाल,

लाओ सजाके आरती के थाल

सजधज के आये है गौरी के लाल इस बार होगा वेलकम कमाल *3

हर मूर्ति देखो प्यारी लगे,

सुन्दर ये मूषक सवारी लगे

टीका लगादो कला कोई,

इनको नज़र न हमारी लगे

हर मूर्ति देखो प्यारी लगे, हर मूर्ति देखो प्यारी लगे,

भोले के जैसे है घुघराले बाल,

लाओ सजाके आरती के थाल,

सजधज के आये है गौरी के लाल इस बार होगा वेलकम कमाल *3

होके मगन रीकू चंचल का मन,

गाने लगा गणपति के भजन

होके मगन रीकू चंचल का मन,

गाने लगा गणपति के भजन

पंकज को चरणों की राज मिल गयी,

मिलता है सबको कहाँ ये रतन

पंकज को चरणों की राज मिल गयी,

मिलता है सबको कहाँ ये रतन

घर मेरे आते है देवा हर साल, लाओ सजा के आरती की थाल

सजधज के आये है गौरी के लाल *2

इस बार होगा वेलकम कमाल *2



भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top