सीता राम सीता राम सीताराम कहिये भजन लिरिक्स राजन जी महाराज

Seetaram Seetaram Kahiye Bhajan Rajan ji Maharaj
पढ़िए राजन जी महाराज के एक और सुंदर भजन सीता राम सीता राम सीताराम कहिये भजन लिरिक्स हमने अंकित किया है उम्मीद है आपको पसंद आएगा :-

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये भजन

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम वाही विधि रहिये ।

मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहिं प्यारे राम तेरे साथ में ।
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम वाही विधि रहिये ॥

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वही जो श्री रामजी को भायेगा ।
फल आशा त्याग शुभ काम करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम वाही विधि रहिये ॥

ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के,
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे ।
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम वाही विधि रहिये ॥

आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे,
नाता एक रामजी से दूजे नाते तोड़ दे ।
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये,
काम रस त्याग प्यारे राम रस पगिये ॥

इसे भी पढ़ें – आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया लिरिक्स राजन जी महाराज


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top